नई दिल्ली। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 5000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 49 लोगों की मौत हो गई।
सरकारी बुलेटिन के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 754 नए मामले आए हैं, जबकि 6 हजार 489 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। हालांकि इस दौरान 49 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,051 हो गई है। इस समय केरल में सक्रिय मामले 61,348 है।
कर्नाटक में 242 : दूसरी ओर, दक्षिण के ही अन्य राज्य कर्नाटक में 242 नए सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के चलते 4 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में एक्टिव केस 7 हजार 258 है। वहीं, मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 हजार 169 हो गया है।
मिजोरम में 497 मामले : मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 497 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,30,912 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य में एक दिन पहले के मुकाबले आज 73 ज्यादा मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही संक्रमण की दर 13.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में पिछले एक दिन में कोविड-19 से 6 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 473 पर पहुंच गई। महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 1,25,170 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,269 मरीज उपचाराधीन हैं।