Samajwadi Party MLA : समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री महबूब अली ने कहा है कि मुस्लिम आबादी बढ़ने से 2027 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता से बाहर हो जाएगी। इस मामले में विधायक महबूब अली और बिजनौर से सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो में अली कहते दिख रहे हैं कि 'अब प्रतिशत बढ़ रहा है। समझ लो अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की। और आगे (सपा) सत्ता में आ जाएंगे। वीडियो के मुताबिक उन्होंने कहा कि आज देश को चलाने वाले यह एहसास कर लें कि हिन्दुस्तान की अवाम जाग चुकी है। संसद (पिछले लोकसभा चुनाव) में भी जवाब दिया है। आने वाले वक्त में 2027 में आप (भाजपा) जाएंगे जरूर।
इस बीच, मामले को लेकर विधायक महबूब अली और बिजनौर से सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि सोमवार को वायरल हुए सपा नेता महबूब अली के वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस मामले में दारोगा संजीव कुमार की तहरीर पर बिजनौर कोतवाली में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।