नई दिल्ली। कोरोना काल में केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली में घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी।
केजरीवाल ने कहा कि गरीबों को राशन लेने में बहुत परेशानी होती है। राशन गरीब का हक है। आज हमारी कैबिनेट ने मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना को मंजूरी दी। अब सरकार लोगों को उनके घर पर राशन पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा कि जो राशन कार्ड धारक इस योजना में शामिल नहीं होना चाहेंगे और दुकान से ही राशन लेना चाहेंगे तो उन्हें वह अधिकार रहेगा।