मुंबई के वडाला में जमीन धंसी, भवन निर्माता पर FIR

सोमवार, 25 जून 2018 (19:00 IST)
मुंबई। तेज बारिश के कारण शहर के अंटॉप हिल इलाके में सोमवार सुबह एक इमारत के समीप जमीन धसकने से इमारत का अहाता में मौजूद 15 कार भी मलवे में दबने के बाद पुलिस ने भवन निर्माता के (दोस्ती बिल्डर्स) 
के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


लॉयड स्टेट की 32 मंजिली इमारत में 240 परिवार रहते हैं। इमारत के गिरने के डर से लोगों ने इमारत से बाहर आ गए। इमारत के बगल में ही अन्य इमारत का काम चल रहा था जिसके कारण एक वर्ष पहले इमारत में दरार पड़ गई थी। 
 
रहवासियों ने दावा किया है कि दोस्ती बिल्डर्स द्वारा लॉयड स्टेट इमारत के समीप दूसरी इमारत के लिए खुदाई का काम करने से लॉयड इमारत की मिट्टी खिसक रही थी।


 
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि दोस्ती बिल्डर्स, बीएमसी आयुक्त और इस घटना से संबंधित अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी