क्या है पूरा मामला : हीरा व्यापारी का मृत शरीर नवी मुंबई के पनवेल इलाके में मिला था। खबरों के अनुसार हीरा व्यापारी राजेश्वर किशोर उदानी 28 नवंबर को कुछ घंटों बाद लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन जब वे अगले दिन सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। 'साथ निभाना साथिया' के अतिरिक्त अलावा देबोलीना 'संवारे सबके सपने' 'प्रीतो और लाल इश्क' में दिख चुकी हैं।
पुलिस ने जब राजेश्वर की कॉल डिटेल्स की जांच की तो कुछ निश्चित नंबर्स के बारे में पता चला जिन पर उनकी नियमित तौर पर बातचीत होती थी। इनमें से कुछ नंबर मुंबई से नवी मुंबई और रायगढ़ की डांस बार गर्ल्स के नंबर थे। इन्हीं देबोलिना का नंबर भी पुलिस को मिला इसीलिए देबोलीना से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस व्यापारी का मृत शरीर मिलने के बाद हत्या के साथ अपहरण के एंगल से भी जांच कर रही है। नंबर मिलने के बाद देबोलीना भट्टाचार्य को पुलिस ने हीरा कारोबारी की मौत के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।