Alert of terrorist attack on PM Modi plane: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं। वे विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन, 11 फरवरी मंगलवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारियों की सांसें उस समय फूल गईं, जब यह अलर्ट मिला कि मोदी के विमान पर आतंकवादी हमला हो सकता है। जैसे ही यह चेतावनी मिली, पुलिस महकमे में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की टीम फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये फोन किसने और कहां से किया है। चूंकि यह मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा है इसलिए पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 12 फरवरी की शाम फ्रांस यात्रा के बाद अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी।