मुंबई पुलिस को मिला PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले का अलर्ट, फूल गई थीं सबकी सांसें

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (13:51 IST)
Alert of terrorist attack on PM Modi plane: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं। वे विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन, 11 फरवरी मंगलवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारियों की सांसें उस समय फूल गईं, जब यह अलर्ट मिला कि मोदी के विमान पर आतंकवादी हमला हो सकता है। जैसे ही यह चेतावनी मिली, पुलिस महकमे में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
 
कंट्रोल रूम में आया था अज्ञात कॉल : दरअसल, मुंबई में एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह कॉल मंगलवार को आई थी, जिसके बाद पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू की। ALSO READ: फ्रांस के मार्सिले शहर में PM मोदी को क्यों याद आए सावरकर?
 
एक ही नंबर से अलग-अलग कॉल : प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस की यात्रा पर हैं, जहां से वह अमेरिका जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष को धमकियों के संबंध में एक ही नंबर से कई अलग-अलग कॉल आई। अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले के मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क है और मामले की जांच कर रही है। ALSO READ: पीएम मोदी बोले, AI के लिए संचालन व्यवस्था मानक बनाने के लिए वैश्विक प्रयासों की जरूरत
 
पुलिस की टीम फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये फोन किसने और कहां से किया है। चूंकि यह मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा है इसलिए पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 12 फरवरी की शाम फ्रांस यात्रा के बाद अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। 
(भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी