Mumbai rain : मुंबई में मंगलवार को बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कुछ स्थानों पर भारी से बेहद भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज बंद हैं।
महानगर में एक दिन पहले बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। हवाई, रेल तथा सड़क यातायात बाधित हो गया था। मंगलवार को सुबह देश की आर्थिक राजधानी में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश थम गई है।
मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं भी पटरी पर लौट आईं। कल पटरियों पर जलजमाव होने की वजह से कई उपनगरीय ट्रेनें विलंब से चलीं, तथा कुछ को रद्द करना पड़ा था। उपनगरीय सेवाएं पांच से 10 मिनट के मामूली विलंब से चल रही हैं। शहर और उपनगरों में कहीं भी कोई बड़ा जलभराव नहीं हुआ और सड़क यातायात सुचारू रूप से जारी है।
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान द्वीप शहर में औसतन 141.97 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पूर्वी हिस्से में 116.61 मिलीमीटर और पश्चिमी हिस्से में 142.58 मिलीमीटर बारिश हुई।