नाना पटोले ने जज लोया पर किया बड़ा खुलासा...

Webdunia
रविवार, 14 जनवरी 2018 (07:59 IST)
नागपुर। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद नाना पटोले ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले की जांच कर रहे सीबीआई के विशेष जज बी एच लोया की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत को लेकर जारी विवाद में एक खुलासा करते हुए कहा कि जिस दिन उनकी मौत हुई उस दिन वह रवि भवन में नहीं रुके थे।
 
पटोले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। कांग्रेस नेता ने अपने दावे को साबित करने के लिए रवि भवन की 'विजिटर बुक' का हवाला दिया है।
 
पुलिस और सरकारी रिकार्ड के मुताबिक जज लोया की मौत एक दिसंबर 2014 की सुबह हुई थी। पूर्व सांसद ने अपने दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया लेकिन कहा कि रवि भवन की 'विजिटर बुक' में उस दिन जज लोया के रुकने की कोई एंट्री नहीं है।
 
पटोले ने रवि भवन की विजिटर बुक के कुछ पृष्ठों को मीडिया के सामने भी पेश किया। इस मामले में दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मार्च में रवि भवन में रुकने की जानकारी है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। (वार्ता) 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख