गिरि ने ट्वीट कर फर्जी तस्वीर डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। इसके जवाब में सूचना एवं प्रसारण राजयमंत्री राजवर्धन राठौड़ ने कहा, प्रिय श्री महेश गिरिजी, मैंने सूचना प्रसारण मंत्रालय को उल्लंघनों की समीक्षा करने का निदेश दिया है। राठौड़ ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि वे इस सिलसिले में संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद की मदद भी मांगेंगे।
इस बीच, इस मामले में शामिल पत्रकार ने एक ट्वीट में अपने इस कृत्य के लिए खेद जताते हुए कहा, मैं अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री की विरूपित की गई तस्वीर को पोस्ट करने के लिए गंभीरता से खेद जताता हूं। इसे ट्वीट करने से पहले मुझे इसकी प्रामाणिकता के बारे में पुष्टि करनी चाहिए थी।
उसने एक अन्य ट्वीट में कहा, अपनी तरफ से हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रुटि के लिए मैं सभी संबद्ध पक्षों से माफी मांगता हूं। निजी टीवी समाचार चैनल ने भी कहा कि उसके एक कर्मचारी ने विरूपित की गई तस्वीर को पोस्ट किया है।