मोदी ने आकाशवाणी से रविवार को प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हमला बोल दिया था। उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वाले बहादुर नागरिकों तथा पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश उनके बलिदान को कभी भूल नहीं सकता है।
मोदी ने कहा कि आज विश्व के हर भू-भाग में आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे हैं और इसने भयंकर रूप ले लिया है। भारत के लोग तो गत 40 वर्षों से आतंकवाद को झेल रहे हैं और हजारों बेगुनाह लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं। कुछ वर्ष पहले भारत जब दुनिया के सामने आतंकवाद की चर्चा करता था तो बहुत से लोग इसे गंभीरता से लेने को तैयार नहीं थे। लेकिन आज जब आतंकवाद उनके अपने दरवाजों पर दस्तक दे रहा है तब दुनिया की हर सरकारों ने आतंकवाद को एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में देखना शुरू कर दिया है।
मोदी ने कहा कि भारत की धरती से भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु नानक और महात्मा गांधी ने अहिंसा और प्रेम का संदेश दुनिया को दिया है। (वार्ता)