मोदी ने लिखा जापानी पीएम को पत्र, भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (17:17 IST)
Earthquake in Japan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को पत्र लिखकर 1 जनवरी को आए विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) से प्रभावित जापान और उसके लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की। मोदी ने पत्र में हरसंभव सहायता देने की बात लिखी है।
 
सूत्रों ने बताया कि मोदी ने गुरुवार को किशिदा को पत्र लिखकर कहा कि भारत एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदार के रूप में जापान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और इस घड़ी में हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। जापान के सबसे उत्तरी प्रायद्वीप नोटो में सोमवार को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में करीब 90 लोगों की मौत हो गई।
 
जापानी समकक्ष से यह कहा मोदी ने : सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने जापानी समकक्ष से कहा कि वे भूकंप को लेकर 'बेहद दुखी और चिंतित' हैं और उन्होंने भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति 'गहरी संवेदना' व्यक्त की। मोदी ने कहा कि मैं जापान में 1 जनवरी को आए भीषण भूकंप के बारे में जानकर बहुत दु:खी और चिंतित हूं।
 
एक सूत्र ने बताया कि जापानी प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मोदी ने कहा कि मैं जान गंवाने वालों के शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम आपदा से प्रभावित जापान और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है और 240 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। इसमें कहा गया है कि अधिकारियों ने भूकंप बचाव अभियान में भाग लेने वाले आत्मरक्षा बलों के कर्मियों की संख्या दोगुनी करके 4,600 कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी