PMinLokSabha : मोदी ने लोकसभा के भाषण में किसको कहा 'ट्यूबलाइट'
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (14:11 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि मैंने भी तय कर लिया कि सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा ताकि मेरी पीठ को मार झेलने की सहनशक्ति बढ़ जाए।
पीएम मोदी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि कहा कि पिछले 20 सालों से गाली सुनने की आदत पड़ गई है। राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि 35 मिनट से बोल रहा हूं लेकिन अब जाकर करंट लगा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 30-40 मिनट से बोल रहा था, मगर करंट पहुंचते हुए इतनी देर लगी। 'ट्यूबलाइट' के साथ ऐसा ही होता है। राहुल गांधी ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि 6 महीने बाद देश के युवा पीएम मोदी को डंडे मारेंगे।