Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल और कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और बेंगलुरु-हावड़ा (Bengaluru-Howrah) एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में कम से कम 238 लोगों की मौत हो गई।