योगी आदित्यनाथ यूपी को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं : मोदी

मंगलवार, 20 जून 2017 (18:51 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में डॉ. कलाम से बड़ी प्रेरणा कोई हो ही नहीं सकता। 
 
उन्होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी उत्तर प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि....
* हमने दुनिया में अपनी ताकत दिखाई है। 
* युवा स्वास्थ्य की दिशा में नई खोज करें। 
* टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा सकते हैं।
* मेरा पूरा विश्वास है कि भारत के 125 करोड़ लोग देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। 
* डॉक्टर नहीं मशीन तय करती है कि आपको क्या बीमारी है। 
* विज्ञान यूनिवर्सल है पर तकनीक देशी होनी चाहिए।
* युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी। देश के पास युवाओं की फौज है। 
* हिन्दुस्तान पहला देश है, जब भारत का यान पहले प्रयास में ही मंगल पर पहुंच गया। 
* योगी सरकार पूरी मेहनत से काम कर रही है। 
* स्वास्थ्य क्षेत्र में देश के सामने चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। 
* वैज्ञानिक आधुनिक ऋषि होते हैं। 
* गरीब लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना बड़ी चेतावनी।
* भारत नौजवानों का देश है। इसमें बहुत संभावनाएं हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें