मोदी वाराणसी को देंगे अरबों रुपए के 'उपहार'

गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (17:31 IST)
वाराणसी। नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
       
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनने के छह माह बाद पहली बार वाराणसी आ रहे मोदी के स्वागत की ऐतिहासिक तैयारियां की जा रही हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
       
अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री के दौरों के दौरान 800 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के अलावा उनकी सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजाम आज पूरे कर लिए गए हैं।  
       
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। लगभग आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के यात्रा मार्गों, कार्यक्रम स्थलों एवं रात्रि विश्राम स्थल पर जमीन से लेकर आकाश तक अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संभावित सड़क मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है तथा उसकी निगरानी के लिए वहां सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थलों को अपने कब्जे में ले लिया और वहां किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है।
 
मोदी के यात्रा मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलों के आसपास की ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। गंगा घाटों के अलावा नदी में जल पुलिस निगरानी कर रही है। कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा सादे पोशाक में महिला एवं पुलिस सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।      
        
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अगवानी एवं स्वागत के लिए नाईक और योगी के अलावा केंद्र एवं प्रदेश के अनेक मंत्री कल यहां आ रहे हैं। अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा के लिए आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। 
 
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (सुरक्षा) एवं वाराणसी परिक्षेत्र के एडीजी के अलावा आईजी, दो डीआईजी, 26 एसएसपी, 45 एसपी, 48 डीएसपी, लगभग 800 निरीक्षक, लगभग 500 हेड कांस्टेबल और लगभग 3000 कांस्टेबलों को तैनात किया गया है। इनके अलावा पीएसी की 17 और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 16 कम्पनियों के जवान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा निगरानी कर रहे हैं।
      
मोदी की यात्रा एवं कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए शहर में भारी वाहनों की आवाजाही आज रात से ही प्रतिबंधित कर दिया गया है। छोटे वाहनों के लिए यातायात मार्ग में बदलाव किए गए हैं। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
       
उन्होंने बताया कि मोदी 22 सितम्बर को प्राचीन दुर्गाकुंड मंदिर में मां दुर्गा का दर्शन-पूजन तथा वाराणसी-बड़ोदरा महामना एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करने के अलावा अरबों रुपए की लगभग 21 विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
        
अपर जिला अधिकारी (प्रॉटोकॉल) के अनुसार, मोदी 22 सितंबर को अपराह्न पौने तीन बजे उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी पहुंचेंगे। दो दिनों के दौरान लगभग 21 परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 23 सितंबर को अपराह्न लगभग सवा बारह बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।      
        
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से लगभग पौने दो बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और वहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। मोदी पुलिस लाइन मार्ग से बुनकर बहुल आबादी वाले बड़ालालपुर में उस स्थल पर जाएंगे जहां प्रधानमंत्री बनने के बाद तीन साल पहले सात नवंबर को बुनकरों के लिए ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास किया था।
      
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे नवनिर्मित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर समेत अनेक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही अपने दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। बुनकरों एवं इससे जुड़े कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित इस सेंटर पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत आई है।
        
बड़ालालपुर में लगभग एक घंटे 15 मिनट के दौरान मोदी वाराणसी से अपने गृह राज्य गुजरात के वड़ोदरा के लिए एक नई सुपरफास्ट रेलगाड़ी महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा उत्कर्ष बैंक और जल एम्बुलेंस समेत 12 से अधिक विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों ने आज बताया कि ट्रेन की रवानगी से जुड़ी तमाम औपचारिकाताएं पूरी कर ली गई हैं। जल एम्बुलेंस भी वाराणसी मंगवा लिए गए हैं।
      
वाराणसी से सांसद मोदी शाम लगभग पौने छह बजे से साढ़े छह बजे के दौरान डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) अतिथि गृह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम लगभग सात बजे तुलसी मानस मंदिर में संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान 'रामायण' पर डाक निकट जारी करेंगे। 
 
शाम साढ़े सात से आठ बजे के दौरान विश्व प्रसिद्ध प्राचीन दुर्गा कुंड मंदिर में मां दुर्गा का दर्शन-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा दुर्गा कुंड का निरीक्षण करने की सम्भावना है। करोड़ों रुपए की लागत से इस कुंड का हाल ही में पुर्नरुद्धार किया गया है। मोदी ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर एवं दुर्गा कुंड पर कार्यक्रम पूरा होने के बाद डीरेका अतिथिगृह लौट जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
       
उन्होंने बताया कि मोदी अपने दौरे के अंतिम दिन अगले दिन 23 सितंबर की सुबह लगभग पौने दस बजे अराजीलाइन विकास खंड के शाहंशाहपुर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे। पूर्वाह्न दस से साढ़े 11 बजे के दौरान प्रधानमंत्री इसी गांव में आयोजित पशुधन आरोग्य मेले में जाकर पशुपालकों की हौसलाअफजाई  करेंगे। मेले में 1000 पशुओं के शामिल किए जाने की संभावना है।
     
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नस्ल विकसित किए जाने वालों को भी मेले में सम्मानित करने के लिए निमंत्रित किया गया है। शाहंशाहपुर गांव में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) के तहत आवास के लिए चयनित चुनिंदा लोगों को चयन प्रमाण पत्र सौंपेंने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  
         
उन्होंने बताया कि मोदी प्राचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में लगभग 22 घंटे प्रवास के बाद 23 सितंबर को अपराह्न लगभग सवा बारह बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
         
अधिकारिक तौर पर प्रशासन ने वाराणसी-वड़ोदरा महामना एक्सप्रेस के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन रेलवे के सूत्रों का कहना है कि विशेष सुविधाओं से लैस यह गाड़ी सप्ताहिक होगी। वाराणसी से प्रत्‍येक शुक्रवार को रवाना होगी। इस गाड़ी के डब्बे की डिजाइन को वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन की तरह बनाया गया है।  
       
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा सामने घाट एवं बलुआ घाट पर निर्माणाधीन पुलों के अलावा ट्रेड फैसिलिटी सेंटर समेत तमाम प्रस्तावित उद्घाटन एवं शिलान्यास से जुड़ी तैयारियां आज पूरी ली गई हैं।
       
वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज ने बताया कि एहितयातन सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए घुड़सवार दस्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अलावा रेलवे स्टेशनों, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, दशाश्वमेध घाट, असि घाट के अलावा उसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा निगरानी की जा रही है।
     
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्यद्वार पर इस विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा के आसपास सफाई कर विशेष तौर पर सजाया गया है। शहर के लगभग सभी चौराहों पर मोदी एवं योगी के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर एवं बैनर लगाए गए हैं।
     
गत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का 67वां जन्मदिन 'उत्सव' की तरह मना चुके भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अरबों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास से मोदी के प्रति गरीबों का विश्वास और बढ़ेगा। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें