गोयल ने लिखा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि जेट एयरवेज मौजूदा संकटों से सकुशल पार पा सके। मैंने एयरलाइन में अपना पूरा नियंत्रण तथा हित छोड़ने का फैसला किया ताकि जेट परिवार का स्थायी हित साधा जा सके। यह मेरी दिली इच्छा है कि जेट एयरवेज न सिर्फ अपना अस्तित्व बचा सके बल्कि हर कर्मचारी को अर्थपूर्ण रोजगार और विकास के अवसर प्रदान कर सके।
उन्होंने लिखा है कि भारतीय ऋणदाताओं के कंसोर्टियम के साथ पूरा सहयोग करते हुए मैंने उनकी हर शर्त मानी है। नकदी समय पर मिले, इसके लिए उन्होंने जहां कहा, मैंने दस्तखत किए ताकि कंपनी का भविष्य बचाया जा सके। मैं जेट एयरवेज के वृहद परिवार को तहे दिल से शुभकामना देता हूं कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो और आने वाले वर्षों में उन्हें असीम सफलता मिले। (वार्ता)