कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सुजन चक्रवर्ती सहित अन्य कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे न्यूनतम पारिश्रमिक तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा ले रहे थे।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान झिकिरा-हावड़ा रूट के शानपुर मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पत्थर फेंके, जिससे दो विद्यार्थी ज़ख्मी हो गए।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार ने बस ड्राइवरों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के निर्देश दिए हैं।