Former Prime Minister Nawaz Sharif News: पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) की एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को दावा किया कि भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की रूपरेखा पार्टी अध्यक्ष नवाज शरीफ की देखरेख में तैयार की गई थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ खुद तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
कारगिल युद्ध के समय पीएम थे नवाज : भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। नवाज भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक समाधान की वकालत कर रहे थे। नवाज ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और शांति पसंद करता है लेकिन यह भी जानता है कि अपनी रक्षा कैसे करनी है। वर्ष 1999 में जब कारगिल युद्ध हुआ था तब नवाज शरीफ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। (भाषा/वेबदुनिया)