Naxal attack in Chhatisgarh : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित अरनपुर में बुधवार को हुए एक IED धमाके में 11 जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि यह आईईडी धमाका नक्सलियों ने किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।
हमले में 10 DRG जवान और 1 ड्रायवर शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ चल रही है।
इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर घटना की जानकारी ली। गृहमंत्री ने केंद्र सरकार से मदद का आश्वासन दिया।
छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को ही मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपए की इनामी दो महिला नक्सली मारी गई थी।
मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई थी। दोनों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम था।
इससे पहले 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से विस्फोटक बरामद किए गए थे। उन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था। ये दोनों नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से विस्फोटक लगाने की साजिश रच रहे थे।