NCW President's statement regarding domestic violence cases : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की अवधि में आयोग द्वारा घरेलू हिंसा (Domestic violence) को लेकर दर्ज की गई शिकायतों की संख्या बढ़ गई थी, लेकिन अब इसमें कमी आई है।
एक सवाल का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि कोविड अवधि के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई और दावा किया कि यह प्रवृत्ति दुनियाभर में देखी गई। उन्होंने कहा, महामारी के दो वर्षों के दौरान (जब लॉकडाउन था) घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई थी, लेकिन अब इसमें कमी आई है।
उन्होंने कहा, कोविड-19 अवधि के दौरान घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई थी और दुनियाभर में यही रुझान दिखाना था। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब कुल 23,722 शिकायतों में से घरेलू हिंसा की 5,304 शिकायतें दर्ज की गईं।
वर्ष 2019 में आयोग ने 19,730 में से घरेलू हिंसा की 2,960 शिकायतें दर्ज कीं। वर्ष 2021 में दर्ज किए गए कुल 30,864 मामलों में से घरेलू हिंसा की शिकायतों की संख्या 6,633 थी। वर्ष 2022 में दर्ज कुल 30,957 शिकायतों में से 6970 शिकायतें घरेलू हिंसा से संबंधित थीं। वर्ष 2023 में आयोग ने कुल 28,811 मामले दर्ज किए, जिनमें से 6304 मामले घरेलू हिंसा के थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour