भगोड़े नीरव मोदी को एक और झटका, पेंटिंग और कारें होंगी नीलाम

Webdunia
बुधवार, 20 मार्च 2019 (17:37 IST)
मुंबई। मुंबई की धनशोधन मामले की विशेष अदालत ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भगोड़े नीरव मोदी की कीमती पेंटिंग और कारों की नीलामी की अनुमति दे दी। मोदी को देर रात ब्रिटेन में गिरफ्तार भी किया गया है।
 
ईडी के विशेष अधिवक्ता एचएस वेनेगांवकर ने धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) की विशेष अदालत के न्यायाधीश सलमान आजमी को बताया कि आयकर विभाग नीरव मोदी के कलासंग्रह की नीलामी की प्रक्रिया की अनुमति दे सकता है। ये कलाकृतियां हाल ही में जांच एजेंसी ने जब्त की थी और कहा था कि  नीलामी से मिलने वाले धन को न्यायालय में जमा करना होगा।
 
न्यायालय ने यह दलील स्वीकार कर ली। ईडी ने हाल ही में नीरव  मोदी की 147 करोड़ रुपए कीमत की संपत्तियों को पीएमएलए के तहत कुर्क किया था।
 
नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी हैं। नीरव मोदी की कलाकृतियों के संग्रह में जाने माने चित्रकार एमएफ हुसैन, केके हेबर, अंजोलिया ईला मेनन और नंदलाल बोस आदि की पेंटिंग शामिल हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख