संस्कृति सचिव एनके सिन्हा ने बताया कि ये फाइलें वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर सार्वजनिक की गई। इनमें पांच फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय, चार गृह मंत्रालय और 16 विदेश मंत्रालय से हैं। ये फाइलें 1968 से 2008 की अवधि के दरम्यान की हैं।