नीरव मोदी की 524 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त

Webdunia
शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (23:14 IST)
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसकी कंपनियों द्वारा नियंत्रित करीब 524 करोड़ रुपए की 21 अचल संपत्तियां जब्त की हैं। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद से ही मामले में प्रवर्तन निदेशालय के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो भी लगातार छापेमारी कर रहा है।


निदेशालय ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के अलीबाग में एक फार्म हाउस जब्त किया गया है। अहमदनगर में एक सौर ऊर्जा संयंत्र और 135 एकड़ जमीन तथा मुंबई और पुणे में रिहायशी संपत्तियां और कार्यालयों को जब्त किया है। कुल 523.72 करोड़ रुपए की 21 अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं।

फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद से ही मामले में प्रवर्तन निदेशालय के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो भी लगातार छापेमारी कर रहा है। पिछले दिनों में अरबों रुपए के हीरे-जवाहरात, नीरव मोदी की कई लग्जरी कारें और आयातित घड़ियों का विशाल संग्रह जब्त किया गया है तथा कई बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं।

नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर फर्जीवाड़ा कर पीएनबी के लेटर ऑफ अंडरटेकिंग हासिल करने और उनके आधार पर विदेशों में दूसरे भारतीय बैंकों से ऋण लेने का आरोप है। नीरव मोदी के वकील और मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स ने किसी तरह के फर्जीवाड़े में उनके शामिल होने से इनकार किया है। दोनों आरोपी विदेश भागे हुए हैं, जबकि इस सिलसिले में उनकी कंपनियों तथा पीएनबी के कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख