आज भारत के लिए गौरवान्वित पल है, क्योंकि आज भारत की 4 बेटियां दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुई हैं। फोर्ब्स ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लगातार तीसरी बार दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया है।
खबरों के अनुसार, दुनिया की लोकप्रिय मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2021 की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची जारी की है, जिसमें भारत की लोकप्रिय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, Nykaa की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर और HCL Technologies की चेयरपर्सन रोशनी नाडर का नाम शामिल है।
खास बात ये है कि फोर्ब्स की लिस्ट में निर्मला सीतारमण अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन से भी आगे हैं, येलेन इस लिस्ट में 39वें नंबर पर हैं। जबकि इस लिस्ट में 72वें स्थान पर Biocon की फाउंडर और एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ का नाम शामिल है।