दिल्ली-मुंबई की दूरी एक्सप्रेस-वे से 106 किमी घटेगी : गडकरी

Webdunia
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (18:02 IST)
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा, जिसके बनने से इन दोनों महानगरों के बीच की दूरी 106 किलोमीटर कम हो जाएगी।


गडकरी ने कहा कि दिल्ली और मुंबई महानगरों को जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेस-वे की सख्त जरूरत है। इससे जहां दोनों महानगरों के बीच आवाजाही आसान होगी वहीं सड़क मार्ग से इन शहरों की दूरी करीब 106 किलोमीटर कम हो जागगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे अविकसित, पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा, ताकि उन क्षेत्रों का विकास आसानी से हो सके। उनका कहना था कि अब तक राजमार्ग से शहरों को जोड़ने की अवधारणा रही है लेकिन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे में इस अवधारणा को बदला गया है और दूरदराज के इलाकों को महत्व दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। यह एक्सप्रेसवे कहां-कहां से होकर जाएगा इस पर लगभग सहमति बन चुकी है। इस वे के नक्शे में आदिवासी और पिछड़े क्षेत्र को महत्व दिया जा रहा है इसलिए सड़क का ज्यादा हिस्सा टेडामेढ़ा होने की बजाय सीधा है इसलिए इसके निर्माण से दूरी 106 किलोमीटर कम हो रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख