गडकरी का दावा, कई बार मिला प्रधानमंत्री बनने का ऑफर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (07:36 IST)
Nitin Gadkari news in hindi : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर दावा किया कि उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में कई बार प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव मिल चुका है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि प्रधानमंत्री बनना उनका लक्ष्य नहीं है। ALSO READ: केंद्र सरकार का श्रमिकों को तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में होगी बढ़ोतरी, 1 अक्‍टूबर से लागू होगा नया वेतन
 
गडकरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में यह बयान उस समय दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी उस टिप्पणी के बारे में विस्तार से बता सकते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि एक विपक्षी पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री पद संभालने पर समर्थन की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह का प्रस्ताव कई बार मिला है, लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी।
 
क्या गडकरी को जून में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव मिला था, इस सवाल को टालते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह मीडिया कर्मियों पर छोड़ रहे हैं कि इसका मतलब निकालते रहें।
 
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा। प्रस्ताव स्वीकार करने का सवाल ही नहीं था। और प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं है।
 
हाल ही में गडकरी ने नागपुर में एक समारोह के दौरान कहा था कि, इस बात की गारंटी नहीं है कि हमारी सरकार चौथी बार लौटेगी, लेकिन यह निश्चित है कि रामदास अठावले मंत्री बनेंगे। ALSO READ: भाजपा चौथी बार सरकार बनाए इसकी कोई गारंटी नहीं, नितिन गडकरी ने क्यों दिया ऐसा बयान
 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख