नई दिल्ली। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि अगले साल सिंचाई की 285 नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनसे करीब दो करोड़ हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा।
गडकरी ने 'भारत जल सप्ताह-2017' के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य देश के हर खेत तक पानी पहुंचाना है और इसके लिए कई सिंचाई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। इसी महत्वाकांक्षी योजना के तहत अगले साल 285 परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा जिनसे एक करोड़ 88 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।
जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार को विकास के चार महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर घर को पीने का शुद्ध जल और हर खेत को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना है। इस दिशा में ड्रिप सिंचाई तथा नहरों के बजाय पाइप से सिंचाई जैसी व्यवस्था करने पर निरंतर काम किया जा रहा है।
इस संदर्भ में उन्होंने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित सरदार सरोवर बांध का उदाहरण दिया और कहा कि इससे चार करोड़ लोगों को पेयजल मिलेगा और आठ लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी।(वार्ता)