गौरतलब है बिहार में सेकडंरी रिजल्ट में टॉपर रहे गणेश कुमार पर उम्र हेराफेरी का आरोप है। गणेश कुमार अभी पुलिस हिरासत में है। गणेश फर्जी तरीके से 12वीं में टॉपर बना था। गणेश ने उम्र में हेराफेरी की थी। खबरें आ रही हैं कि गणेश का चिटफंड घोटाले से भी संबंध रहा है। गणेश चिटफंट कंपनी में एजेंट रहा है।