मौर्य ने कहा कि विरोधी दल गठबंधन बनाएं या महागठबंधन, 'मोदी-योगी जी का अश्वमेघ का घोड़ा रोके नहीं रुकेगा।' उप-मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण में प्रदेश सरकार की किसी भूमिका से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इसमें दो पक्षकार हैं और मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। सरकार बातचीत का कोई प्रयास नहीं कर रही है। अदालत का जो फैसला होगा, मान्य होगा।