रुपए निकालने नहीं, बदलने पर लगेगी स्याही

बुधवार, 16 नवंबर 2016 (12:01 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले के 8 दिन बाद भी लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। बैंक ब्रांचों और एटीएम के बाहर लाइनें लंबी हैं। इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ किया है कि बैंकों की लाइनों में लगे केवल उन लोगों की उंगली में स्याही लगाई जाएगी, जो पुराने नोट को एक्सचेंज करने के लिए आएंगे। आरबीआई ने साफ किया है कि पैसा निकालने वाले लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाने की जरूरत नहीं है।

 
आरबीआई ने कहा है कि लोगों के लिए हफ्ते में निकासी की लिमिट 24,000 रुपए है, जो कि खाते से ही निकल सकते हैं इसलिए उसमें जांच की जरूरत नहीं है लेकिन नोट बदलने आ रहे लोगों की पहचान की जरूरत है।
 
गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने ऐलान किया था कि बैंकों में नोट बदलने के लिए लाइनें लंबी हैं इसलिए कई जरूरतमंद लोगों को पैसे नहीं मिल रहे हैं। स्थिति के मद्देनजर सरकार ने फैसला किया है कि बार-बार नोट बदलने आ रहे लोगों की पहचान की जाए। इसके लिए उंगली में इंक लगाने का फैसला किया गया है ताकि नए लोगों को भी पैसे मिल सकें। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें