अब 50 रुपए से कम का नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानिए क्यों

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (11:52 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच नागपुर के एक पेट्रोल पंप ने 50 रुपए से कम का पेट्रोल बेचने से इंकार करते इसको लेकर एक पोस्टर भी चिपकाया है। पोस्टर में साफतौर पर लिखा गया है कि 50 रुपए से कम का पेट्रोल नहीं मिलेगा।
 
नागपुर के इस पेट्रोल पंप के मालिक रविशंकर पारधी ने ऐसा पोस्टर चिपकाने की वजह बताते कहा है कि लोग 20-30 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं, वे काफी तेज चलती हैं। जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपए का पेट्रोल पूरा हो जाता है जिसके कारण लोग झगड़ा करते हैं और हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए यह फैसला लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी