चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बीच भी ओडिशा से जारी है ऑक्सीजन सप्लाई

बुधवार, 26 मई 2021 (17:14 IST)
चक्रवाती तूफान ‘यास’ ओडिशा पहुंच चुका है। इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसके बावजूद ओडिशा से कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार जारी है। ओडिशा के अंगुल जिले से दो और जाजपुर जिले से दो ऑक्सीजन टैंकर्स को अलग-अलग शहरों के लिए रवाना किया गया है। 

पुलिस की निगरानी में अंगुल से एक ऑक्सीजन टैंकर को हैदराबाद तो दूसरा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम भेजा गया है। वहीं, जाजपुर से एक ऑक्सीजन टैंकर बरहामपुर तो दूसरा राजधानी भुवनेश्‍वर के लिए रवाना किया गया है।

Even amidst #CycloneYaas, transportation of LMO continues.

Four Oxygen tankers on way from Angul, #Odisha to Hyderabad & Visakhapatnam & 2 from Jajpur to Berhampur & #Bhubaneswar @dpradhanbjp @pcsarangi @DGPOdisha @odisha_police @sailrsp1 @SAILsteel @DDOdiaNews pic.twitter.com/g8nvzwB4K3

— PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) May 26, 2021


यास तूफान के मद्देनजर ओडिशा के संवेदनशील क्षेत्रों से करीबन 5.80 लाख लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है। ओडिशा के बालासोर और भद्रक जिलों के यास से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी