नई दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑइल इंडिया लिमिटेड (OIL) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 1,630.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि यह भी ध्यान देने वाली बात है कि आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है। पेट्रोल 100 रुपए के ऊपर बिक रहा है, जबकि ऑइल कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। हालांकि हाल ही में सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर 9.5 रुपए की राहत दी थी, लेकिन फिर भी महंगा पेट्रोल लोगों के मासिक बजट को बिगाड़ रहा है।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भी कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,887.31 करोड़ रुपये हो गया। किसी भी वित्त वर्ष में यह कंपनी का अब तक का सबसे उच्च शुद्ध लाभ है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 1,741.59 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी का कारोबार 2021-22 की चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 4,972.91 करोड़ रुपए रहा। जबकि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 55 प्रतिशत बढ़कर 16,427.65 करोड़ रुपए पहुंच गया। ओआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।