18 अक्टूबर 1950 में अंबाला के एक पंजाबी परिवार में जन्में ओम पुरी ने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट पुणे में पढ़ाई की थी। मराठी फिल्म 'घासीराम कोतवाल' (1976) से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। 1993 में ओम पुरी ने नंदिता पुरी के साथ शादी की थी। 2013 में उनका तलाक हो गया था। उनका ईशान नाम का एक बेटा भी है।