one nation, one election report : रामनाथ कोविंद समिति ने गुरुवार को वन नेशन, वन इलेक्शन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में कराए जाने की सिफारिश की गई है। इसमें अनुच्छेद 325 में संशोधन और 324 A लागू करने की सिफारिश की गई है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने आज राष्ट्रपति को एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे।
2 सितंबर 2023 को समिति गठन के बाद से हितधारकों, विशेषज्ञों के साथ व्यापक परामर्श और 191 दिनों के शोध कार्य के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
कोविंद समिति ने एक साथ चुनाव कराने के लिए उपकरणों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों संबंधी जरूरतों के लिए पहले से योजना बनाने की सिफारिश की।
रिपोर्ट के अनुसार, निर्वाचन आयोग लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों के परामर्श से एकल मतदाता सूची, मतदाता पहचान पत्र तैयार करेगा।