सूत्रों के अनुसार, उभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि लासलगांव और पिंपलगांव के पांच बड़े व्यापारियों ने पिछले दिनों सुनियोजित तरीके से बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ाने के लिए इसकी भारी जमाखोरी की।
वर्ष 2016-17 के तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, प्याज का उत्पादन दो करोड़ 17 लाख टन होने की उम्मीद है, जो पिछले साल के उत्पादन की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है। महाराष्ट्र , कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य हैं। (वार्ता)