AIMIM ने ओवैसी का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें ओवैसी ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोज़गारी, और बढ़ती पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का ज़िम्मेदार नरेंद्र मोदी नहीं, मुगल हैं।
वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं कि भारत में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान को छू चुकी है, डीजल 100 रुपए पार हो गया तो इसके लिए पीएम मोदी नहीं, बल्कि मुगल बादशाह औरंगजेब जिम्मेदार है। बच्चों के लिए पास नौकरी नहीं है तो इसके लिए अकबर जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल 115 रुपए लीटर हो चुका है, इसके लिए ताजमहल बनाने वाला जिम्मेदार है। अगर ताजमहल नहीं बनाता तो आज पेट्रोल 40 रुपए में मिलता। इन्होंने ताजमहल और लाल किला बनाकर गलती की। ये नहीं बनाना था, वो पैसे बचाकर रखना चाहिए था कि साल 2014 में मोदी जी आएंगे और उनको ये पैसे दे दिए जाते।