यह दूसरी बार है, जब इस मामले में चिदंबरम जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। इससे पहले दिसंबर में ईडी ने उन्हें बुलाया था। अधिकारियों ने कहा कि चिदंबरम (73) को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए इस मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था। उन्हें सोमवार का समय दिया गया था। इससे पहले चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूछताछ की गई थी।