कमलनाथ के करीबियों के यहां IT के छापे से डरे पूर्व वित्तमंत्री, ट्‍विटर पर कही यह बात

सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (08:56 IST)
नई दिल्ली। रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की। छापे में 50 से ज्यादा ठिकानों पर देर रात तक रेड की गई।

इसके बाद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने ट्‍वीट कर आयकर विभाग के छापे की आशंका जताई। चुनावी माहौल के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की रेड के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है।
 
पूर्व वित्तमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि मुझे जानकारी मिली है कि आईटी विभाग शिवगंगा और चेन्नई में मेरे आवास पर रेड करने की योजना बना रही है। हम सर्च पार्टी का स्वागत करेंगे।

इससे आगे पी. चिदंबरम ने यह भी लिखा कि आयकर विभाग को जानकारी है कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। आईटी और दूसरे विभाग हमारे घर पर पहले भी छापेमारी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला है।
 
चिदंबरम ने आयकर विभाग की कार्रवाई को चुनाव अभियान को प्रभावित करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि हम छापे मारने वाली टीम का स्वागत करेंगे। चिदंबरम ने रविवार को आईटी की मैराथन रेड के बाद देर रात ट्वीट कर यह आशंका जताई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी