पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकतों के चलते जहां 2 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 5 घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक करतूत का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहायशी इलकों में भारी मात्रा में मोर्टार तथा छोटे तोपखानों से गोले दागे हैं, जिसमें आज को किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गुरुवार को ऐसे ही हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 5 घायल हो गए हैं। इन सभी को एयरलिफ्ट करके बेस अस्पताल ले जाया गया है।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे, स्वचालित हथियारों से सुबह आठ बज कर 45 मिनट से बिना किसी उकसावे के और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे।
2016 में जहां बॉर्डर क्षेत्र में कुल 228 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 211 बार सीजफायर का उल्लंघन किया वहीं गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 तक 600 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया गया।