नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की साजिश सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दी है, वहीं इस षडयंत्र के पीछे कुख्यात आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन एवं पाकिस्तानी आतंकवादी वालिद का नाम सामने आ रहा है।
इस बीच, एनआईको इस पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है, लेकिन शुरुआती जानकारी में पाकिस्तानी आतंकवादी वालिद का नाम सामने आया है। दूसरी ओर कार लेकर आया जैश का आतंकवादी फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने नाकेबंदी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में कार को तलाश कर उसमें फिट की गई आईईडी को धमाका कर नष्ट कर दिया। हमारे संवाददाता के मुताबिक यह कार 4-5 दिनों से खतरा बनकर घूम रही थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के राजपोरा के आयनगुंड में इस सैंट्रो कार में लगाई गई आईईडी को नष्ट करने में सेना की 44 आरआर, केरिपुब और पुलिस की टीम ने गुरुवार सुबह ही सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से इस कार को लेकर खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी।