राजौरी के अलावा पुंछ के विभिन्न इलाकों में गत दो सप्ताह के दौरान पाकिस्तान ने कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। जनवरी से अब तक पाकिस्तान विभिन्न हिस्सों में संघर्ष विराम उल्लंघन की 10 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है तथा सीमा पर व्याप्त तनाव को देखते हुए इस बार 26 जनवरी पर मिठाइयों का अदान-प्रदान भी नहीं हुआ था।