बीएसएफ ने पाक रेंजरों की 14 चौकियां ध्वस्त कीं

मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (22:44 IST)
जम्मू। बीएसएफ ने कहा कि उसने जम्मू फ्रंटियर के रामगढ़ और अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजरों की 14 चौकियों को ध्वस्त कर दिया।
जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी बस्तियों और सैन्य चौकियों एवं नियंत्रण रेखा पर सांबा, जम्मू, पुंछ और राजौरी सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों ने 82 एवं 120 एमएम के मोर्टार बम दागे, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गए।
 
बीएसएफ के डीआईजी धर्मेंद्र पारीक ने बताया कि रामगढ़ और अरनिया सेक्टरों में आज सुबह से पाकिस्तानी रेंजरों की अकारण गोलीबारी और मोर्टार बम दागे जाने का बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर माकूल जवाब दिया है। 
 
उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के उसी सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों की चौकियों को निशाना बनाया और 14 पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया। इससे पहले सेना के सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के विपरीत इलाके में सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें