पाकिस्तान ने स्कूलों पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने बचाई 217 छात्रों की जान
बुधवार, 19 जुलाई 2017 (08:35 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के गोलाबारी के बीच राजौरी जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को तीन विद्यालयों के 217 छात्रों और 15 शिक्षकों को बचा लिया, जहां वे छह घंटे से अधिक समय से फंसे हुए थे।
सीमा पार से हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। फंसे बच्चों को बचाने के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियां भेजी गई। सभी को स्कूल से निकालकर सुरक्षित जगह ले जाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से बार-बार गोलीबारी और गोलाबारी किए जाने के मद्देनजर राजौरी जिले के नौशेरा और मंजाकोटा सेक्टर के विद्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि तीन विद्यालयों के कुल 217 छात्रों को बचा लिया गया। (भाषा)