पुंछ में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

Webdunia
शनिवार, 10 मार्च 2018 (10:32 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा पार से भारी गोलाबारी की।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनकोट सेक्टर में सीमापार से सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर भारी गोलाबारी शुरू हुई और भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
 
उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी, हालांकि पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
 
इस साल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघनों में भारी बढ़ोतरी हुई है जिसमें अभी तक 12 सुरक्षाकर्मियों सहित 21 लोग मारे गए हैं। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख