पेटीएम ने वित्त पोषण से जुटाए एक अरब डॉलर

Webdunia
सोमवार, 25 नवंबर 2019 (16:51 IST)
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने एक अरब डॉलर (करीब 7,173 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटाई है। यह राशि अमेरिका की संपत्ति प्रबंधन कंपनी टी रोव प्राइस की अगुवाई में जुटाई गई।

कंपनी के बयान के अनुसार मौजूदा निवेशक अलीबाबा और सॉफ्टबैंक ने भी वित्त पोषण प्रक्रिया में भाग लिया। पेटीएम की वित्तीय सेवाओं के विस्तार के लिए अगले तीन साल में 1.4 अरब डॉलर के निवेश की योजना है।

कंपनी के अनुसार, पेटीएम उन क्षेत्रों में वित्तीय समावेश के ‍लिए अगले तीन साल में 10,000 करोड़ रुपए (1.4 अरब डॉलर) निवेश करेगी, जहां अब तक लोग इस प्रकार की सुविधाओं से वंचित हैं।

पेटीएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एक अरब डॉलर की राशि टी रोव प्राइस की अगुवाई में जुटाई गई। इसमें चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा की अनुषंगी एंट फाइनेंशियल ने 40 करोड़ डॉलर और सॉफ्टबैंक ने 20 करोड़ डॉलर की पूंजी डाली। इससे कंपनी का मूल्यांकन 16 अरब डॉलर पहुंच गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख