आज फिर हुई पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...

शनिवार, 8 जून 2019 (12:08 IST)
पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर आज फिर लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही गिरावट से भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से कम हो रहे हैं। आज फिर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है।
 
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की दरों में आज फिर कटौती की है। आज पेट्रोल के दाम में 22 पैसे की कटौती की गई है, वहीं डीजल के दाम 25 पैसे कम किए गए हैं। इन कटौतियों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 70.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 64.65 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
मुंबई में पेट्रोल 76.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है तो डीजल 67.79 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.47 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 68.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 72.97 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 66.57 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
 
15 जून, 2017 से देश में पेट्रोल की कीमतों में दैनिक सुधार किया गया था, तब से हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम संशोधित करती हैं। दिल्ली में ईंधन की कीमतें कम करों के कारण सभी महानगरों और अधिकांश राज्यों की राजधानियों में सबसे सस्ती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी