पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर लोगों के लिए राहत की खबर है कि आने वाले दिनों में इसमें 4 रुपए तक की कमी आ सकती है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। यही कारण है कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से कम हो रहे हैं। आज तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है।
चेन्नई में पेट्रोल में 17 पैसे और डीजल में 36 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है, जिससे यहां पेट्रोल के दाम 73.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 69 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल में 37 प्रति लीटर की कमी की गई है। जिसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 76.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 68.39 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।