तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम 3 दिन बाद आज फिर घटाए, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनियों ने डीजल के दाम में 6 पैसे की राहत दी है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है।
इस नई कटौती के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 63.78 रुपए, 65.70 रुपए, 66.87 रुपए और 67.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में पेट्रोल के भाव पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपए, 72.19 रुपए, 75.63 रुपए और 72.64 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं।
इससे पहले रविवार को पेट्रोल जहां 6 पैसे सस्ता हुआ था, वहीं डीजल के दाम 9 पैसे कम हुए थे। पिछले कुछ दिनों से देश में सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थिर रखा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरुवार को एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है।