देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 71.71 रुपए प्रति लीटर पर रह गया। यह 9 सितंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। यहां डीजल भी 21 पैसे की गिरावट के साथ 64.30 रुपए प्रति लीटर बिका जो पिछले साल 1 जुलाई के बाद का निचला स्तर है।
कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 74.38 रुपए, मुंबई में 16 पैसे सस्ता होकर 77.40 रुपए और चेन्नई में 17 पैसे सस्ता होकर 74.51 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। डीजल की कीमत कोलकाता में 20 पैसे और मुंबई तथा चेन्नई में 26-26 पैसे घटी। एक लीटर डीजल कोलकाता में 66.63 रुपए का, मुंबई में 67.34 रुपए का और चेन्नई में 67.86 रुपए का बिका।